About Us


संक्षिप्त परिचय : ग्रामीणांचल के इस पिछड़े क्षेत्र में सामाजिक एवं शैक्षिक क्रांति की कड़ी में उच्च शिक्षा के विकास हेतु सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय की स्थापना की गई। इस शैक्षिक संस्थान का प्रथम सत्र 2011-12 में प्रारंभ हुआ। महाविद्यालय वर्तमान समय में लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ से स्थायी संबद्ध है। महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत, समाज शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, अर्थ शास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास एवं गृहविज्ञान और परास्नातक स्तर पर हिंदी, समाज शास्त्र, शिक्षा शास्त्र में अध्ययन की समुचित व्यवस्था है।

इस ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा के अभाव को दूर करने के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर देने वाले महान व्यक्तित्व के धनी विशिष्ट समाजसेवी महाविद्यालय के प्रबंधक श्री अमर सिंह चौधरी ने इस उच्च शैक्षिक संस्थान की स्थापना करके उच्च शिक्षा के क्षेत्र से इस ग्रामीण क्षेत्र को जोड़कर एक नया आयाम दिया।

रायबरेली, लखनऊ एवं बाराबंकी की सीमा पर स्थापित इस महाविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य ऐसे छात्र-छात्राओं को शिक्षित बनाना है, जो नवयुग की विश्वव्यापी मानव चेतना से अनुप्राणित होकर अपने शरीर, मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखते हुए भारतीय संस्कृति की मानवतावादी पृष्ठभूमि में सर्वहितकारी सामाजिक नव क्रांति में सक्रिय योगदान देने में सक्षम हो सकें।

अपने उत्तम परीक्षाफल एवं श्लाघनीय अनुशासन के कारण यह महाविद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर है। संप्रति महाविद्यालय में लगभग 1200 छात्र एवं छात्राऐं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। महाविद्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदित प्राध्यापकों द्वारा अध्यापन कार्य कराया जाता है। माननीय प्रबंधक जी की आकांक्षाओं एवं उद्देश्यों को पूरा करने के लिए समस्त महाविद्यालय परिवार कृतसंकल्पित है।

आदर्श एवं उद्देश्य : शिक्षा के मानवीय तथा आत्मिक सेवा कार्य एवं अपने छात्र-छात्राओं को वास्तविक तथा व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना|

संस्था का आदर्श : श्रेष्ठतम कार्य कुशलता, सुसंस्कृत आचरण तथा समर्पण है|

सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय का तात्कालिक उद्देश्य विस्तृत तथा आधुनिक शिक्षण कार्यक्रमों के द्वारा कला संकाय में स्नातक स्तर की गहन एवं व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करना है|