Courses

    About Us

 

संक्षिप्त  परिचय


ग्रामीणांचल  के इस पिछड़े  क्षेत्र में सामाजिक एवं शैक्षिक क्रांति की कड़ी में उच्च  शिक्षा के विकास हेतु सरदार बल्लभ  भाई पटेल महाविद्यालय की स्थापना की इस शैक्षिक संस्थान का प्रथम सत्र २०११-१२ में प्रारम्भ हुआ वर्तमान में छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से स्थायी सम्बद्धता प्राप्त करके इस महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला संकाय में हिन्दी साहित्य ,अंग्रेजी साहित्य  संस्कृत,अर्थशास्त्र,समाजशास्त्र,शिक्षा शास्त्र एवं इतिहास विषयो में अध्ययन  की सम्यक व्यवस्था हैं वैश्विक परिवेश में पर्यावरण के गम्भीर समस्या के निराकरण हेतु पर्यावरण अध्ययन नामक विषय के अध्यापन की समुचित व्यवस्था की जाती हैं ।
इस ग्रामीण क्षेत्र में उच्चशिक्षा के अभाव को दूर करने के लिए अपना सर्वस्व  समर्पित कर देने वाले महान व्यक्तित्व के धनी  विशिष्ठ समाजसेवी महाविद्यालय के आदरणीय श्री अमर सिंह चौधरी ने इस उच्च शैक्षिक संस्थान की स्थापन करके उच्च शिक्षा के क्षेत्र से इस ग्रामीण क्षेत्र को जोड़कर एक नया आयाम  दिया हैं । जिन्हे  हम  ऐतिहासिक महापुरुषों की श्रेणी में चिन्हित करते हैं  क्योंकि महापुरुष अपने लिए नहीं समाज के लिए जीते हैं ।
रायबरेली,लखनऊ एवं बाराबंकी की सीमा पर स्थापित इस महाविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य ऐसे छात्र -छात्राओ को शिक्षित बनाना हैं । जो नवयुग की विश्व व्यापी मानक चेतना से अनुप्राणित होकर अपने शरीर मन और मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखते हुए भारतीय संस्कृति की मानवतावादी पृष्टभूमि में सर्वहित कारी सामाजिक नवक्रांति में सक्रिय योगदान देने में सक्षम हो सके अपने उत्तम परीक्षाफल एवं श्लाधीनय्  अनुशासन के कारण  यह महाविद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं ।